Wednesday, 27 July 2022

Benefits Of Mutual Fund

https://theaalokscapital.blogspot.com/

 

MF




========================================================
========================================================


 

THE AALOK'S CAPITAL (About Me)

                          

ABOUT ME :-

The Aalok'S Capital  is a Financial Advisory services of Mutual Funds registered with AMFI, which had been providing similar services for over no. years, to the satisfaction of its clients. The Aalok'S Capital offers a wide array of products and services, including integrated Financial planning, Insurance & Mutual Fund ,Wealth management, Tax Consulting services .The Aalok'S Capital serves over 1500 clients, high net worth families and individuals and retail investors. Our aim is to provide independent, high quality and customized Services to Individuals. Maximizing Wealth is the first and foremost motive of us.

Our services are individually designed to meet clients needs as determined by Personal Consultations and Constant Monitoring of their Financial Goals. Our Approach is to counsel individual clients, understand their profile, needs and concerns, build customized financial investment portfolios , offer a comprehensive selection of investment alternatives that will suit their Financial goals.


Our Vision :-


 Build a Comapany name as a Trusted Brand in the Financial Services .


Our Mission :-


To provide a wide range of products and services in the field of Financial Services Segment with a commitment to:

  • Highest Standards of Quality at Reasonable Cost.
  • Meeting the General and Sophisticated Financial Goals of our Clients.
  • Developing, encouraging and rewarding superior performance of our employees.
  • Our Motto is to invest your money in mutual funds carefully and safely like Own Investment.



 ===============================================

((1)) Follow us on Telegram Channel...


((2)) Follow us on Blog.................


((3)) Follow us on Facebook Page.......


Thanks

#TAC #AaloKS #theaalokscapital

===============================================
======================================
========================
==============
=====
==
=


पैसे कैसे मैनेज करे (HOW TO MANAGE MONEY)

दोस्तों, हम सभी जॉब या बिज़नस से जो भी पैसे कमाते है, उस पैसे को कमाने का मुख्य मकसद होता है कि हम उस पैसे के इस्तेमाल से बेहतर जीवन जी सके, पैसे को लेकर हमें कोई प्रॉब्लम न हो,

लेकिन क्या ऐसा हो पाता है? क्या हम सभी जो भी कमाते है, उसमे हमें एक बेहतर लाइफ जी पाते है? क्या हमें पैसो को लेकर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होती है?

तो इसका जवाब है – हम सभी को अपने कमाए गए पैसे, खर्च करने के लिए कम पड़ जाते है , और हम में से 99.9% लोगो को पैसे की प्रॉब्लम बनी ही रहती है, पैसे आते है और जाते है, पैसे को हम अपने पास रोक नहीं पाते है,

और इस सब के बीच हमें यही लगता है है कि शायद हमारी INCOME कम है, इसलिए पैसे की प्रॉब्लम हो रही है,

जबकि ये भी सच नहीं है.

सच तो ये है कि हमारी इनकम चाहे कितनी भी हो जाये – अगर हमें पैसे को मैनेज करना नहीं आता, तो हमें पैसो को लेकर हमेशा ही प्रॉब्लम बनी रहेगी, क्योकि कई बार हमारे इनकम FIXED होती है, और अपनी इनकम को हम अपनी मर्जी से बढ़ा नहीं पाते,

लेकिन पैसो को खर्च करना और पैसो को मैनेज करना हमारे हाथ में होता है,इसलिए पैसे को मैनेज करना सीखकर और उसे अमल में लाकर, हम अपने जीवन में पैसे से समबन्धित काफी सारे छोटे बड़े PROBLEM को SOLVE कर सकते है,

अगर आपको लगता है कि सच में पैसे को मैनेज करना सीखकर हम अपनी लाइफ को बेहतर कर सकते है, तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिए –

क्योकि आज के इस टॉपिक में हम यही बात करने जा रहे है कि पैसो को कैसे मैनेज या नियंत्रित किया जाए, जिस से हमारी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके,

पैसो को मैनेज करने के तरीके

हम सभी की आर्थिक परिस्थितिया अलग अलग है, ऐसे में पैसे मैनेज करने का कोई एक तरीका सब के ऊपर शायद लागु न हो, और ऐसे में पैसे मैनेज करने के अलग अलग बहुत सारे तरीके हो सकते है,

जैसे – 1) खर्चो को कण्ट्रोल करना 2) इनकम और खर्च का बजट बनाना, 3) बजट के अनुसार खर्च करना 4) पैसो की बचत पर ज्यादा ध्यान देना 6) कर्जो से मुक्ति पाना 5) भविष्य के बड़े खर्च के लिए बचत और निवेश करना

आज हम जिस तरीके के बारे में बात करने जा रहे है, वो पैसे को मैनेज करने के सबसे बेसिक और महत्वपूर्ण तरीके “बजट” बनाने से जुड़ा है, और इस तरीके को नाम दिया गया है – 50/30/20 Rule

MANAGE MONEY –  50-30-20 THUMB RULE

50-30-20 RULE OF THUMB के बारे में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की दिवालिया एक्सपर्ट एलिज़ाबेथ वारेन, और उनकी पुत्री अमेलिया वारेन त्यागी ने अपनी किताब “ ALL YOUR WORTH : The ultimate lifetime money plan” में बताया है –

इस RULE में 50, 30 और 20 एक अनुपात को दर्शाते है, जो हमारे इनकम और खर्चे में होना चाहिए

50 यानि इनकम का 50 % BASIC NEED के ऊपर

30 यानि इनकम का 30 % WANTS और WISHES के ऊपर

20 यानि इनकम का 20 % बचत और निवेश

बिल्कुल आसानी से समझ में आने वाला यह नियम हमें पैसो को मैनेज करने के लिए बजट बनाने में बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है,


MANAGE MONEY  50-30-20  कैसे काम करता है,

इस नियम के अनुसार अपने पैसे को मैनेज करने के लिए हमें अपने इनकम से किये जाने वाले खर्चो और बचत को ऊपर दिए गए चित्र की तरह से प्लान करना होगा –

कुल इनकम से 50% हिस्सा हमारी बुनियादी जरूरतों (BASIC NEEDS) के लिए खर्च किया जाना चाहिए,

दूसरा 30 % हिस्सा हमारी अन्य WISHES (इक्क्षा) या WANTS (चाह) के ऊपर खर्च किया जाना चाहिए,

और 20 % हिस्सा हमें बचत और निवेश के लिए अलग रखना चाहिए,

यहाँ पर अगर  BASIC NEEDS की बात की जाये तो , इस तरह के खर्चे जो हमें एक नार्मल लाइफ जीने के लिए अनिवार्य है, जैसे – घर का राशन, घर का किराया या EMI, लाइट बिल, पानी बिल, फ़ोन बिल, , मेडिकल दवाये और अन्य,

और अगर WANT या WISHES की बात की जाये तो, अख़बार बिल, टीवी विल, घर का नया सामान, नया टीवी, फर्नीचर, नया मोबाइल, नए कपडे, और होटल का खाना या घुमने जाना और पार्टी तथा अन्य चीजे

MANAGE MONEY 50-30-20 

जैसे मैंने पहले कहा – हम सभी की आर्थिक परिस्थितिया अलग अलग है, और ऐसे में कोई एक नियम हम सभी पर लागु नहीं होता,

ऐसे में 50-30-20 THUMB RULE को पैसे मैनेज करने के एक विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, और आप इस 50-30-20 के अनुपात में अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार बदलाव भी कर सकते है,

जैसे – 60-20-20 या 70-10-20, या  80-0-20, या  80-10-10,

हमें इस RULE के पीछे के MESSEGE को समझना जरुरी है जो ये है कि

  • हमें अपने BASIC NEED के ऊपर सबसे पहले ध्यान देना है, और 50% के आस पास तक खर्च करने है,
  • इसके बाद हमें 20% के आस पास SAVING करना है,
  • और बचे हुए पैसे को हमें अपने WANTS या WISHES के लिए इस्तेमाल करना है












ऐसे इन्वेस्ट करने पर म्यूच्यूअल फण्ड आपको करोड़पति बना सकता है....

आप किस तरीके से किसको हेल्प करना चाहते हैं.....

  मदद का मतलब यह नहीं है कि आप पैसा (MONEY) से ही मदद होती है ,,    करने के लिए तो  बहुत सारे तरीके हैं आप किस तरीके से किसको हेल्प करना चाह...