मदद का मतलब यह नहीं है कि आप पैसा (MONEY) से ही मदद होती है ,, करने के लिए तो बहुत सारे तरीके हैं आप किस तरीके से किसको हेल्प करना चाहते हैं.....
* किसी का अपमान मत करो
* सड़क पर ठंड में तड़पना कोई इंसान अगर उसको अपने कपड़े दे दिया तो भी उसकी मदद हो गई
* सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हैं जो सक्षम नहीं है जिनके पास पैसे नहीं है उनको अगर आपने बुक से स्टेशनरी है यह सब दे दिया तो भी उनकी मदद हो जाएगी
* किसी के पांव में चप्पल नहीं उसको अपने चप्पल जूते कुछ भी दे दिया पहनने को तो भी उसकी मदद हो जाएगी
* कोई इंसान परेशान है आपका कोई रिश्तेदार है भाई बंधु है उसको पैसों की प्रॉब्लम है उसको अपने पैसों में मदद की तो वह भी एक मदद का ही उदाहरण है या आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कैसे करते हैं उसको
* किसी तरीके से कोई लाचार व्यक्ति है या कोई विकलांग व्यक्ति है उनको आप विकलांग चेयर , स्टिक आदि देकर आप उनकी हेल्प कर सकते हैं
* अगर कोई व्यक्ति आपके ऑफिस का है / कोई भी हो अगर उसके काम का लोड बहुत ज्यादा है तो उसमे उसकी हेल्प करके भी आप उनकी हेल्प कर रहे हैं
* कोई दुखी व्यक्ति है, कोई परेशान व्यक्ति है, कोई डिप्रेशन में जा रहा है किसी वजह से अपनी परिस्थितियों की वजह से या किसी व्यक्ति की वजह से तो आप सिर्फ सामने वाले के प्रॉब्लम को सुनें यह एक बहुत बड़ा सेटिस्फेक्शन होता है और आप अपनी तरफ से उसको कोई सलाह भी दे सकते है ताकि उसको एक सपोर्ट मिले ये एक मेंटली आप किसी को हेल्प कर रहे हैं ये अपने आप में ही उसकी बहुत बड़ी हेल्प हो जाएगी।
* अगर कोई व्यक्ति सामान उठा रहा है तो आप उस सामान को उठाकर जहां रखना है वहां रखने में उसकी मदद कर सकते हैं
* अगला अगर गरीब है अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना चाहता है लेकिन उसके पास पैसा नहीं है तो आप उसके बच्चों को फ्री ट्यूशन पढ़ा सकते हैं।
* कुछ मोटिवेशनल चीज बता कर आप मदद कर सकते हो तो जैसे भी हो सकता है आप मदद करिए
*- आपका सवाल है कि किसी की मदद कैसे करें कि किसी की मदद आप कैसे भी कर सकते हैं अगर आपके पास पैसा है तो आप पैसे से मदद कर सकते हैं अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप उस व्यक्ति की हेल्प कर सकते हैं